ट्रायम्फ टाइगर 800 रिव्यू | Walkaround

2018-12-25 132

ट्रायम्फ टाइगर 800 XRX में 800 सीसी इनलाइन थ्री-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 94 बीएचपी की पावर और 78.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रायम्फ टाइगर 800 के तीन वेरिएंट बाजार में मौजूद हैं और जिसका हमने रिव्यू किया है उसकी कीमत 13.13 लाख रुपए, एक्स-शोरूम है। इस विडियो में हमने इसका डिटेल वॉकअराउंड किया है, जिसमें हमने इसके इंजन, फीचर्स, डिजाइन और लुक की विस्तार से चर्चा की है।

#TriumphMotorcycles #TriumphTiger #TriumphTiger800 #TriumphTiger800XRx